अगर आप भी अपनी website या blog पर आर्टिकल पोस्ट करते करते थक गए हैं और आपके website या blog पर ट्रैफिक नहीं आती है तो आज मैं आपको ऐसे ही trick के बारे में (blog par traffic kaise bahaye )बताने वाला हूं जिससे आपके blog पर बहुत ही ज्यादा और बहुत ही कम समय में traffic आने लगेंगे मात्र 20 दिनो के अंदर आपके website पर traffic आने लगेंगी।
blog ya  Website par traffic kaise laye
नए blogger सबसे पहले यही गलती करते हैं की वो शुरुआती दौर में अपने website या blog को डिजाइन करने में ही ज्यादा समय बिता देते हैं और article तथा content पर ज्यादा फोकस नही करते है। अगर आप भी अपनी website या blog पर traffic लाना चाहते हैं तो आपको अपने blog पर traffic लाने के लिए हमेशा कुछ नए एक्सपेरिमेंट करते रहना होगा और जो एक्सपेरिमेंट आपके blog पर traffic लाने में सफल होता है उस एक्सपेरिमेंट के करते रहने के साथ साथ आपको कुछ और भी नए एक्सपेरिमेंट करते रहना है तभी आप blogging में सफल हो पाएंगे।


SEO Friendy post banaye

SEO friendly post banaye इस पेज पर हम आपको अपने कुछ एक्सपेरिमेंट के द्वारा आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाला हूं जिससे आपके website या blog परtraffic आने लगेंगे। अगर आप भी इस टिप्स को 20 दिनों तक फॉलो करेंगे तो हमें आशा है कि आपकी website या blog पर भी traffic बहुत ही तेजी से आने लगेंगे और आगे भी आते रहेंगे।

नए blogger सिर्फ यही गलती करते हैं कि वह शुरुआती दौर में वो अपने website या blog को डिजाइन करने में ही समय बर्बाद कर देते हैं और बिना किसी reasarch के अपने blog पर post बना लेते हैं जिसकी वजह से नए blogger की शुरुआती मेहनत बर्बाद हो जाती है और शुरुआती समय में ब्लॉग (blog par traffic kaise badhaye ) पर ट्रैफिक नहीं आता है

यदि ब्लॉग को setup करने के तुरंत बाद थोड़ी बहुत रिसर्च के साथ SEO friendly blog post बनाई जाए और traffic badane के लिए काम किया जाए तो blog पर बहुत ही जल्दी काफी ज्यादा traffic आने लगता।


Blog par traffic kaise laye

अगर आप भी पहले से अपने ब्लॉग पर काम कर रहे हैं और ब्लॉगिंग डिजाइन होने के साथ कुछ पोस्ट और पेज भी पब्लिश्ड कर दिए हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अभी तक जो समय बर्बाद हो गया है उसे बुलाकर थोड़ी रिसर्च के साथ ब्लॉक पर सही तरीके से काम करके ब्लॉग पर ट्रैफिक (blog par traffic kaise laye )बढ़ाया जा सकता है


Professional blog design 

Professional blog design आपने देखा होगा कि पीले रंग के बैकग्राउंड, लाल रंग के टेक्स्ट और बेकार फ़ॉन्ट साइज वाली वेबसाइट पर जाने के बाद भी लोग तुरंत उस वेबसाइट से बाहर आ जाते हैं और दोबारा ऐसी वेबसाइट पर नहीं जाते हैं जिससे आपकी वेबसाइट की बोनस रेट बढ़ जाता है और गूगल की एल्गोरिदम के हिसाब से आपका ब्लॉग कम विश्वासपात्र होता है


जिससे ब्लॉग किसी भी सर्च इंजन में रैंक नहीं कर पाता है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ पाता है अतः वेबसाइट या ब्लॉग की डिजाइन अच्छी होनी चाहिए। अपने ब्लॉग के लिए एक Professional blog design वाली अच्छी थीम का चुनाव करें जिससे आप के सभी पाठकों को डिजाइन पसंद है और सभी ब्लॉग के कंटेंट को आसानी से समझ सके।


महत्वपूर्ण बिन्दु :-
  • Professional blog design होना चाहिऐ।

  • theme में आपके जरूरत के सभी चीज होने चाहिये (जैसी home, featured, tab, category इत्यादि।)

  • Blog theme Light weight होना चाहिए।

  • mobile friendly theme होना चाहिए।

Content

आपको तो पता ही होगा कि blogging की दुनिया में content ही सब कुछ है मतलब अगर आपकी blog का content सही है तो आप के blog को लोग like जरूर करेंगे।
अतः आप अपने blog पर Profesional public content करिए जो आपके पाठक को हेल्पफुल और उपयोगी हो।


Reasarch -

अपने blog के content को बेहतर बनाने के लिए अपने post को लिखने से पहले अपने post के विषय में पूरी तरह से reasarch करें reasarch करने के बाद ही अपने article को लिखें।

Header -

अपने content को बेहतर बनाने के लिए अपने article में चार से पांच Heading का प्रयोग जरूर करें ताकि आपके पाठक को आपका contains आसानी से समझ में आ जाए।

Boring-

अपने article में बोरिंग चीज ना लिखें जिससे आपके पाठक को दिक्कत हो। आप तो जानते ही होंगे कि कोई भी पाठक बोरिंग चीज पढ़ना नहीं चाहता है।

Article leanth

बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जो हजारों सैकड़ों आर्टिकल लिख चुके हैं पर उनका एक भी आर्टिकल वायरल नहीं हुआ है यही कारण है कि उनके आर्टिकल में मैक्सिमम 500 से 600 वर्ड ही होते हैं इसलिए उनका आर्टिकल वायरल नहीं हो पाता है।


गूगल के सीईओ के अनुसार आपके आर्टिकल में 2000 से 8000 तक वर्ड होने चाहिए तभी आपका आर्टिकल वायरल होगा क्योंकि 2000 से 8000 वाले आर्टिकल को लोग ज्यादा से ज्यादा शेयर करते हैं जिससे आपका आर्टिकल वायरल होने का चांस बढ़ जाता है


अतः अगर आप भी अपने पोस्ट को गूगल के पहले पेज पर या सोशल मीडिया पर वायरल करना चाहते हैं तो आपको भी अपने आर्टिकल में 2000 से अधिक वर्ड को लिखने का प्रयास करें।

 Keywords

आर्टिकल लिखने से पहले आप अपने keywords पर रिसर्च जरूर करें। नहीं तो आपका आर्टिकल कभी भी वायरल और गूगल के फर्स्ट पेज पर नहीं आएगा अगर आएगा भी तो वह बहुत ही मेहनत के बाद आयेगा।

कीवर्ड रिसर्च के मुख्य 3 चीजे

  • Find keywords

  • Choose law competition keywords

  • Analysis competition on keywords

मैं नीचे कुछ- keyword reasarch tools के बारे में बताया हूं जो आपको keyword reasarch करने में आपकी हेल्प करेगा।

Google keywords planner -

इस tool की मदद से आप अपने keywords के average monthly searches को चेक कर सकते है।

Keywords everywhere -

इस tool की मदद से आप अपने keywords की competiton को चेक कर सकते है। इसके लिये आपको अपने कंप्यूटर की crome Browser में इस टूल को इंस्टाल करना हो तब आप जब भी अपने Browser मे कोई keyword search करेंगे तो आपको गूगल उस keyword की competition और cpc को show करेगा।

Google long tail keywords -

आप अपने keywords को Google search करके releted search का उपयोग करके आप असानी से लॉन्ग tail keywords पा सकते है।


Loading speed -

दुनिया मे जीतने भी बड़े blogger है उनके वेबसाइट की loading speed 2 seconds से भी कम समय है। अगर अपके वेबसाइट मे अपके वेबसाइट की loading speed 2 second या उससे ज्यादा है तो आप अपने website की loading speed को optimize कर लीजिए Google पर apko बहुत सी ऐसे वेबसाइट मिल जाएंगे जो आपको आपकि website की loading speed को माप सकते है। Website की loading speed को बड़ाने के लिए आपको निम्न बिंदुओं पर optimize करना चाहिये।

  • ब्लॉग की image को optimize करे।

  • Blog के server response time को कम करे

  • Light weight वाली theme का उपयोग करे

  • कम से कम redirection का उपयोग करे।

  • Java script और css को चेक करे।

Search Engines Optimize (SEO) -

ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए SEO का महत्वपूर्ण भूमिका या रोल होता है क्योंकि SEO बिना किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ सकता है अगर आपके ब्लॉग पर SEO ऑप्टिमाइज नहीं होगा तो आपके ब्लॉक या वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रेफिक नहीं आएंगे


आपके आपकी सभी तरीके काम नहीं करेंगे जो आपने वेबसाइट पर ट्रेफिक बढ़ाने के लिए काम किए थे। ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं इस आर्टिकल में फुल डिटेल में बताया गया है कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर SEO को ऑप्टिमाइज कैसे करना है।

Commenting

comenting के द्वारा भी आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर बहुत ही अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते हैं इसके लिए आपको दुनिया के बड़े-बड़े ब्लॉगर्स के वेबसाइट पर जाना है और किसी भी आर्टिकल पर जाने के बाद आपको नीचे कमेंट करना है कमेंट करते वक्त ध्यान रहे कि जो भी व्यक्ति उनसे कोई भी क्वेश्चन पूछ रहा हो तो आपको उन क्वेश्चन का आंसर देना है


और answer देने के तत्पश्चात आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक भी शेयर कर देना है जिससे उस व्यक्ति को आपके आंसर से हेल्प मिल जाएगी तब आपके वेबसाइट पर वह व्यक्ति आ भी सकता है जिससे आपकी वेबसाइट पर बहुत अच्छी खासी ट्रैफिक आ सकती है

Publish List Post

आप इस public list post से भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक पढ़ा सकते हैं इसमें आपको अपने सभी आर्टिकल का टाइटल को एक लिस्ट के रूप में लिख लेना है और उस लिस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर देना है जिससे आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर जो लोग उस लिस्ट को देखेंगे तो आपके वेबसाइट पर जरूर आएंगे

Trending Topic

Trending Topic द्वारा भी आप अपने वेबसाइट या ब्लॉक पर अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते हैं इसमें आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही आर्टिकल लिखना है जैसे कि वर्तमान समय में जो कुछ भी चल रहा है मतलब ट्रेडिंग में जो कुछ भी चल रहा है उसी टॉपिक पर आपको आर्टिकल लिखना है तब आपका आर्टिकल ज्यादा ज्यादा और जल्दी से वायरल हो जाएगा क्योंकि ट्रेंडिंग टॉपिक एक ऐसी टॉपिक है जो लोग इसे ज्यादा से ज्यादा सर्च करते हैं

Social media

सोशल मीडिया एक ऐसी प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर अच्छे खासे ट्रैफिक को ला सकते हैं यहां पर आपको बहुत सारी सोशल मीडिया एप्स और वेबसाइट मिल जाएंगे जिस पर आप अकाउंट बनाकर अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिंक को शेयर कर सकते हैं और अच्छे खासे ट्रैफिक को ला सकते हैं जैसे कि शेयर चैट, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप, ट्विटर इत्यादि इन सभी सोशल मीडिया पर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक शेयर कर सकते हैं और अच्छे खासे ट्रैफिक (blog par traffic kaise badhaye ) ला सकते हैं

YouTube

युटुब भी एक ऐसी सोशल मीडिया है जहां पर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर आ रहे ट्रैफिक को और भी ज्यादा इनक्रीज कर सकते हैं अगर आपका यूट्यूब पर चैनल है तो आप अपने वेबसाइट के बारे में बताएं लोगों को बताएं और ब्लॉग या वेबसाइट से रिलेटेड टॉपिक पर वीडियो बनाए और वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने वेबसाइट या आर्टिकल का लिंक शेयर करें और बड़े-बड़े युटयुबर्स के चैनल पर जाइए और उनके कमेंट में जाकर लोगों के क्वेश्चन को चालू करिए और अपना लिंक भी वहां पर शेयर कर दीजिए इससे आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आ सकता है


अगर आपके पास यूट्यूब चैनल नहीं है तो आप यूट्यूब चैनल बना भी सकते हैं यूट्यूब चैनल अगर आपको नहीं बनाने आता है तो आप हमारे इस आर्टिकल को देख सकते हैं इस में फुल डिटेल से बताया गया है कि यूट्यूब चैनल कैसे क्रिएट किया जाता है

Updating

आपको हमेशा अपने ब्लॉग या वेबसाइट को अपडेट करते रहना है और अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर हर दिन एक नया आर्टिकल पोस्ट करते रहना है तभी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आते रहेंगे आप की वेबसाइट पर जितना ज्यादा कंटेंट होगा उतना ही ज्यादा आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आएंगे और गूगल पर भी आपका वेबसाइट या ब्लॉग रैंक करेगा।
क्योंकि जब आप की पुरानी पोस्ट अपडेट होती है तो वह हो जाती है और गूगल और अन्य सर्च इंजन आपके पोस्ट को फिर से इंडेक्स करती है और आपका आर्टिकल रैंक करने लगता है।

Transform

इस ट्रिक में आपका बहुत ही ज्यादा फायदा होने वाला है क्योंकि यहां पर आपको डबल मेहनत करना है और आपका ट्रैफिक बूस्ट होने वाला है इसमें आपको अपने सभी आर्टिकल का ebook तैयार करना है और उसमें अपने वेबसाइट और आर्टिकल का लिंक शेयर कर देना है क्योंकि बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो आपके पोस्ट को पढ़ने का टाइम नहीं होता है तो वह आपके ई बुक को डाउनलोड कर लेते हैं और बाद में पढ़ते हैं और अपने फ्रेंड्स को भी शेयर करते हैं इससे आपका ट्रैफिक बहुत ही ज्यादा बढ़ सकता है ई बुक तैयार करने के बाद आप इसे यूट्यूब वीडियो में भी ट्रांसफार्म कर लीजिए और उसे यूट्यूब पर पब्लिश्ड कर दीजिए और उसके डिस्क्रिप्शन में अपना लिंक भी शेयर कर दीजिए इससे भी आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक पड़ जाएगा।

हमें आशा है कि इस blog ya Website par traffic kaise laye आर्टिकल से आपको लाभ जरूर मिलेगा। अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट जरूर करें या ईमेल करें