Notepad me calculator kaise banaye आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले  की notepad में एक सिंपल calculator कैसे बना सकते है और हम उस calculator में जोड़ गुड़ा भाग और घटना का आसानी से हल भी कर सकते है calculator बनाने के लिए आप निचे कुछ दिए गए स्टेप को फॉलो करके बना सकते है तो चलिए ज्यादा टाइम वेस्ट न करते हुए इस स्टार्ट करते है |
Notepad me calculator kaise banaye

Notepad me calculator kaise banaye 


Notepad me calculator kaise banaye नोटपैड में एक सिंपल कैलकुलेटर बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिये

1. अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप सबसे पहले उसमे नोटपैड ओपन कर लीजिये | नोटपैड ओपन करने के बाद निचे दिए गए कोड को कॉपी कर के उसे नोटपैड में पेस्ट कर दीजिये |


@echo color 1f :top echo Mind Techs Tutorials echo --------------------------------------- echo please inter your number echo --------------------------------------- echo. set /p mind= set /a mind=%mind% echo. echo Your Answer is = %mind% echo --------------------------------------- pause cls echo Your Previous Answer: %mind% goto top pause exit echo code-box

2. अब उस कोड को अपने कंप्यूटर में सेव कर देना है सेव करते समय ध्यान हरे की फाइल का नाम mtcafe.bat ही रहे मतलब फाइल का एक्सटेंशन  .bat रहे |

3. अब आपको उस फाइल को डबल क्लिक करके ओपन करना है जो अपने सेव किया है तब आपके सामने की तरह विंडोज स्क्रीन खुल जायेगा ध्यान रहे अगर आपके कोड में थोड़ी सी गलती होगी तो वह ओपन नहीं हो पायेगा विंडोज खुलेगा लेकिन वह अपने आप बंद भी हो जायेगा |

4. अब आप अपना कैलकुलेशन कर सकते है जैसा की निचे इमेज में दिखाया गया है |

तो दोस्तों हमें आशा है की आपको यह पोस्ट समझ में आ गया होगा और अपने कैलकुलेटर बना भी लिय होंगे | अगर अगर आप इसे एक वीडियो के रूप में देखना चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब वीडियो को देख सकते है उससे आपको ज्यादा हेल्प मिल जायेगा अगर आपको कोई समस्या होती है तो आप हमें कमेंट कर सकते है या ईमेल भी कर सकते है