Blog/Website ko domain se kaise jode नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की हम अपने Blog को अपने Costom Domain से connect कैसे कर सकते है | तो चलिए ज्यादा टाइम को वेस्ट न करते हुए इस आर्टिकल को स्टार्ट करते है |

Domain ki DNS Setting kaise kare

 Blog/Website ko domain se kaise jode


 blog ko domain se kaise jode तो दोस्तों इसके लिए आप हमारे कुछ दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से domain को सेट कर सकते है  तो चलिए शुरू करते है |

  • सबसे पहले आपको अपने domain के Website पर चले जाना है जहा से आप डोमेन को ख़रीदे  है | अब आपको अपने डोमेन के  Manage Domain  पर क्लिक कर देना है 

  • अब आपको Manage DNS setting  पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस टाइप का इमेज सो होगा |  जैसा की इमेज में दिया गया है यही पर आपको अपने रिकॉर्ड को ऐड करके अपने डोमेन की DNS setting कर लेना है

  • इसी जगह पर अपने Record को add करना है | रिकॉर्ड ऐड कैसे करना है इसके लिए अब अपने Blogger Website पर Login हो जाइये और Setting में चले जाइये जैसे की इमेज में दिखाया गया है | अब आपको डोमेन के निचे third party url  पर क्लिक कर देना है जैसा इमेज में दिया गया है

  • Third party url पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस टाइप का इमेज सो होगा जैसा की इमेज में दिखाया गया है | अब आपको यहाँ पर नंबर वन में अपना डोमेन को टाइप करना है जो Domain अपने ख़रीदा है Domain लिखते समय ध्यान रहे की उसमे www को भी add करना है जैसा की इमेज में दिखाया गया है टाइप करने के बाद अब आपको Save पर क्लिक कर देना है

  • Save पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का इमेज दिखेगा | यहाँ पर आप देख सकते है की यहाँ हमें दो Record दिया जा रहा है इसी Record को हमें अपने Domain की DNS Setting में ऐड करना है तो आप दोबारा अपने domain की DNS Setting   में जाकर फटाफट इस Record को add कर लीजिये जैसा की इमेज  में  दिखाया गया है record को add करते समय ध्यान रखे की जैसा इमेज में दिखाया गया है वैसे ही आपको ऐड करना है नहीं तो रिकॉर्ड गलत हो जायेगा | और आपको इस दोनों रिकॉर्ड का टाइप CNAME रखना है | और save कर देना है 

  • save करने के बाद अब आपको नम्वर 3 वाले इमेज के दूसरे Option पर क्लिक कर देना है क्लिक करने  के बाद आपके सामने निचे की तरह इमेज सो होगा | यहाँ पर भी आप देख सकते है की यहाँ पर हमें चार record दिया जा रहा है इस record को भी हमें अपने domain में add करना है | जैसे आप पिछले record को add किये थे आप निचे इमेज को भी देख सकते है इन चारो record को add करते समय ध्यान रखे की आपको इन चारो record के name option में कुछ नहीं लिखना है उसे खली छोड़ देना है और type वाले option में आपको  @ रखना है | जैसा की इमेज में दिखाया  गया है

  • चारो  record add करने के बाद उसे भी save कर देना है और अब आपको अपने ब्लॉगर blogger website पर चले जाना है और उसे भी save कर  देना है

  • save करने के बाद अब आपको view blog  पर क्लिक कर देना है तब आप देख सकते है की आपके website  की domain वही दिखेगा जो आपने ख़रीदा था | जैसा की आप इमेज में भी देख सकते है
तो दोस्तों हमें आशा है की आपको यह आर्टिकल blog/Website ko domain se kaise jode समझ में आ गया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आती है तो आप हमें फॉलो जरूर करे और अगर आपको इस  आर्टिकल में कोई समस्या होती है तो आप हमें कमेंट कर सकते है