आज के इस आर्टिकल में हम youtube video par traffic kaise laye, YouTube SEO बारे में चर्चा करने वाले हैं कि हम अपने YouTube Video को किसी भी Search Engine में कैसे नंबर वन पर ला सकते हैं मतलब नंबर टेन की लिस्ट में अपनी Video को कैसे ला सकते हैं और अपनी वीडियो पर अच्छे खासे Traffic गेन कर सकते हैं आज इस आर्टिकल में कई ऐसे सवालों के जवाब दिए जाएंगे जो नीचे कुछ सवाल दिए गए हैं जैसे


youtube video par traffic kaise laye
  • क्या आप youtube video अपलोड करते हैं लेकिन आप के video पर Traffic नहीं आता है
  • क्या आप का Video Googe की सर्च इंजन में नहीं आता है
  • क्या आपका youtube video google की सर्च इंजन में नंबर 10 की लिस्ट में नहीं आता है अगर नहीं आता है तो क्यों नहीं आता है
  • क्या आप की youtube video पर subscriber पर नहीं बढ़ते हैं 

 ऐसे ही कई सवालों के जवाब और हल इस आर्टिकल में मिल जाएंगे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए थोड़ा सा भी मिस ना करिए नहीं तो आपको समझ में नहीं आने वाला है

अगर आप भी ऐसे ही कई सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं तो हमारे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए और आज के इस आर्टिकल में हम YouTube SEO बारे में चर्चा करने वाले हैं कि हम अपने YouTube Video को किसी भी Search Engine में कैसे नंबर वन पर ला सकते हैं मतलब नंबर टेन की लिस्ट में अपनी Video को कैसे ला सकते हैं और अपनी वीडियो पर अच्छे खासे Traffic गेन कर सकते हैं 

YouTube video par traffic kaise laye

youtube video par traffic अगर आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको भी पता होगा कि यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का मकसद क्या है आपका मकसद होगा पैसे कमाने का पैसे तभी कमाया जाता है जब आप की वीडियो पर ट्रैफिक आएगा आपको पता ही होगा कि हमें यूट्यूब पैसा नहीं देता है हमें गूगल पैसा देता है गूगल हमें किस चीज का पैसा देता है आप को भली-भांति पता होगा कि गूगल हमें अपनी वीडियो पर ऐड दिखाने के लिए कहता है

और हम अपनी वीडियो पर ऐड लगाकर लोगों को दिखाते हैं और गूगल उसी ऐड का हमें पैसा देता है मतलब आपकी एड को जितने लोग देखेंगे गूगल उसी के हिसाब से आपको पैसे देता है आपकी वीडियो को जितने लोग देखेंगे उतने ही ज्यादा आप के प्रचार को भी देखेंगे तभी आपकी इनकम ज्यादा होगी

मतलब कुल ले देकर आपको अपनी वीडियो के वॉच टाइम को बढ़ाना है वॉच टाइम तभी बढ़ेगा जब आप की वीडियो पे ट्रैफिक आएंगे ट्रेफिक लाने का कई तरीके हैं जो आज इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं

YouTube video पर ट्रैफिक क्यों नहीं आती है

आपकी वीडियो पर ट्रैफिक क्यों नहीं आती है इसका कोई कारण है जो मैं इस आर्टिकल मे ड़ेफाइन करने वाला हूं आपकी वीडियो पर ट्रैफिक इसलिए नहीं आती है क्योंकि आप की वीडियो का कंटेंट खराब होता है मतलब आप की वीडियो का कंटेंट अच्छा नहीं होता है और आपकी टाइटल डिस्क्रिप्शन और टैग का मिस यूज होना आप अपनी टाइटल डिस्क्रिप्शन टैग का गलत उपयोग करना आप की वीडियो की रैंकिंग कम करता है और आपकी वीडियो पर ट्रैफिक नहीं आती है इसी कारण से आपकी इनकम नहीं हो पाती है

विडियो पर ट्रैफिक ना आने का कारण

  • यूट्यूब वीडियो का टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग का सही उपयोग ना होना

  • Thumbnail का attractive ना होना

  • विडियो की वॉच टाइमिंग कम होना

  • वीडियो की कंटेंट क्वालिटी खराब होना

YouTube video kaise grow kare

Title -

 अगर आप युटुब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको अपने वीडियो का टाइटल सबसे अच्छा देना होगा मतलब आपको अपने टाइटल अथवा कीवर्ड पर रिसर्च करना होगा कि आपके कीवर्ड पर ट्रैफिक कितने हैं और 1 मंथ में कितने ट्रैफिक इस कीबोर्ड को सर्च कर रहे हैं और इस कीवर्ड के अलावा और भी कीवर्ड को आप सर्च कीजिए

और इन सभी कीवर्ड की तुलना करके सबसे अच्छी ट्रैफिक वाले कीवर्ड पर आप अपने वीडियो को बनाइए। मतलब आप अपने वीडियो से रिलेटेड ढेर सारे कीबोर्ड को सर्च कीजिए और उनके सारे कीवर्ड में से आप उनकी वर्ड को सर्च कीजिए कि किन कीवर्ड सर्चएस ज्यादा है आप उसी कीवर्ड पर वीडियो बनाए जिससे आप की वीडियो यूट्यूब और गूगल की सर्च इंजन में आए और आपकी ट्रैफिक भी बड़े।

Description

आप अपनी यूट्यूब वीडियो में ऐसा डिस्क्रिप्शन लिखिए कि आपकी वीडियो का टाइटल भी आपके डिस्क्रिप्शन में रहे मतलब आप के वीडियो के टाइटल का जो सेंटेंस है वो सेंटेंस आपके वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी एक या दो बार प्रयोग किया जा रहा हो वीडियो का डिस्क्रिप्शन लिखते समय ध्यान दें कि आप उस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने बारे में और आप विडियो में क्या बता रहे हैं

उसके बारे में और अथर वीडियो की लिंक अपने डिस्क्रिप्शन में डाले और अपने सोशल नेटवर्क मतलब आप अपने सोशल साइटों की लिंक अपने डिस्क्रिप्शन में डालें और हां अपनी डिस्क्रिप्शन में Has tag का प्रयोग जरूर करें Has tag का प्रयोग कैसे किया जाता है आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं डिस्क्रिप्शन में ज्यादा बोरिंग चीज ना लिखें डिस्क्रिप्शन में छोटा और सिंपल चीज लिखे जो लोगों को समझ में आए


Tags - 

दोस्तों कौन नहीं चाहता है कि अपनी यूट्यूब वीडियो पर ट्रैफिक ना आए हर यूट्यूबर चाहता है कि हमारे यूट्यूब वीडियो पर अच्छे खासे ट्रैफिक आए इसके लिए Tag का उपयोग करना सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है अगर आप Tag का उपयोग करते हैं तो आप की वीडियो पर 50 परसेंटेज ट्रेफिक बड़ाने की संभावना होती है मतलब आप की वीडियो गूगल और यूट्यूब के सर्च इंजन में आने लगता है

जिससे आप की वीडियो पर ट्रैफिक आने लगते हैं अगर आप अपने वीडियो में टाइप का यूज नहीं करेंगे तो आप की वीडियो गूगल और यूट्यूब सर्च में नहीं आएगा इसलिए मैं हर यूट्यूब पर को सजेस्ट करना चाहता हूं कि वह अपने वीडियो में Tag का उपयोग जरूर करें टैग का उपयोग कैसे करना है हमारी इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं इस आर्टिकल में फूल डीटेल बताया गया है कि वीडियो में टैग का यूज़ कैसे करना है

 Thumbnails - 

हर यूट्यूब पर चाहता है कि मेरी वीडियो पर अच्छा से अच्छा ट्रैफिक आए इसके लिए आपको अपने वीडियो का थंबनेल सबसे अच्छा और अट्रैक्टिव बनाना होगा मतलब आप अपने वीडियो के थंबनेल को ऐसा बनाइए जैसे कोई भी व्यक्ति आपकी वीडियो को देखें तो आपके वीडियो को जरूर क्लिक करें

आप ऐसा थंबनेल ना बनाइए जैसे कि आपका वीडियो को कोई भी व्यक्ति देखे तो वीडियो पर क्लिक ही ना करें क्योंकि वह थंबनेल देखकर ही सोचेगा कि यह वीडियो खराब है इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें कि वीडियो का थंबनेल ज्यादा से ज्यादा अच्छा और अट्रैक्टिव बनाएं

Content - 

 अगर आप अपनी वीडियो का वॉच टाइम बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपनी वीडियो कंटेंट पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करना होगा क्योंकि जब लोग आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा देखेंगे तो आप की वीडियो की वाच टाइम पड़ेगी इसलिए आप ऐसा वीडियो बनाए

जिससे आप की वीडियो को लॉग देखें तो आप की वीडियो और आपकी आवाज उनको ज्यादा से ज्यादा समझ में आए आप ऐसा वीडियो ना बनाइए जिसमें आवाज खर खरा रहा है मतलब साफ सुनाई ना दे रहा हो और वीडियो का पिक्चर भी समझ में ना आ रहा हो मतलब वीडियो की पिक्चर साफ सुथरा हो इसलिए आप वीडियो की पिक्चर और वीडियो की आवाज को साफ-साफ बनाए

अगर आपको हमारी यह आर्टिकल पसंद आये तो हमें सब्सक्राइब जरूर करे और हमें कमेंट कर के बताये की क्या यह आर्टिकल आपकी लिए उपयोगी था अगर नहीं तो आपको किस टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए हमें जरूर बताये हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने की कोसिस जरूर करेंगे |