HTML heading tags आप जब भी कोई Pragraph यहां article लिखते हैं तो उसमें short version के लिए एक heading जरूर लिखते हैं जिससे रीडर्स को पता चल जाए कि आगे का पैराग्राफ या आर्टिकल किस subject पर लिखा गया है जिससे reader को समझने में आसानी होती है और उनका टाइम भी बचता है

HTML heading tags क्या है

जब भी कोई reader किसी आर्टिकल को पढ़ने जाता है तो सबसे पहले वह उस आर्टिकल के सभी heading को एक बार जरूर देखता है वह ऐसा इसलिए करता है क्योंकि उसे मालूम हो जाए कि वह जो चीज search रहा है वह इस आर्टिकल में है या नही। इसके बाद ही वह उस आर्टिकल को पड़ता है।

HTML Heading Tags


जब भी किसी आर्टिकल में किसी भी text को heading के रूप में लिखा जाता है तो वह text webpage में बड़ा और bold दिखाई देता है जो webpage में normal text से अलग होता है

HTML में जब भी आप कोई heading define करते हैं तो उससे पहले और बाद में कुछ स्पेस ऐड हो जाते हैं जो उसको यूनीक बनाते हैं जिससे रीडर्स का ध्यान heading पर बहुत ही जल्दी पड़ जाता है
अभी तक के सभी search engine किसी भी आर्टिकल में लिखे heading का उपयोग उस आर्टिकल को सर्च इंजन में Index करने के लिए karte करते हैं जिससे आपका article सर्च इंजन के रिजल्ट में शो हो सके। इसलिए सभी राइटर को अपने आर्टिकल में HTML Heading Tags का उपयोग जरूर करना चाहिए।

Type of HTML Heading Tags


HTML 6 heading tags प्रोवाइड करती है जिसका उपयोग heading और subheading के लिए किया जाता है जिसके बारे में नीचे दिया गया है।

H1:

यह H1 Tag HTML का सबसे main heading tag होता है यह किसी भी आर्टिकल में सिर्फ एक ही बार यूज किया जाता है। कोई भी सर्च इंजन 8 इस tag के द्वारा यह पता लगाता है कि इस आर्टिकल में क्या लिखा गया है मतलब यह आर्टिकल किस बारे में है।

H2:

यह H2 Tag HTML का subheading tag है इस टैग के द्वारा किसी भी आर्टिकल के Sub Heading को डिफाइन किया जाता है। इस Tag के द्वारा किसी बड़े सेक्शन को कई छोटे-छोटे सेक्शन में डिवाइड कर सकते हैं

H3:

यह H3 Tag HTML का minor heading tag है इस टैग के द्वारा subtopic को कई minor topic मे डिवाइड किया जाता हैं।

H4:

यह H4 Tag HTML का fourth level का Heading Tag हैं। यह कंटेंट सेक्शन को deep level पर डिवाइड करता है।

H5:

यह HTML का fifth level का heading tag है जो कंटेंट सेक्शन को और भी deep level पर डिवाइड करता है ।

H6:

यह HTML का six level का heading tag है जो fifth level से भी अधिक deep leve पर कंटेंट सेक्शन को डिवाइड करता है। यह Tag normal text के बहुत ही करीब होता है।

इसका उपयोग कैसे करे


<!DOCTYPE html>
<html>
    <head>
        <title>Mind Techs Tutorials</title>
    </head>
    <body>
        <h1>this is first heading tag</h1>
        <h2>this is second heading tag</h2>
        <h3>this is third heading tag</h3>
        <h4>tis is fourth heading tag</h4>
        <h5>this is fifth heading tag</h5>
        <h6>this is six heading tag</h6>
    </body>
</html>


Output

this is first heading tag

this is second heading tag

this is third heading tag

tis is fourth heading tag

this is fifth heading tag
this is six heading tag