हैलो दोस्तों आज हम जानेंगे कि Android phone root kya hai, आज आपको वह हर तरीका बताऊंगा जिससे कि आप बहुत ही असानी से अपने Mobile को root कर सकेंगे। वह भी Without Computer के, वैसे हमारे इस blog में ज्यादातर post and schedule android से releted ही है जिनमे मैंने root permission के बारे में बताया है जो बहुत से लोगों को नहीं पता है 

Android Phone Root
Android Phone Root

लेकिन मुझे लगता है कि बहुत से लोगों को यह भी नहीं पता होगा कि यह mobile root kya hai और kaise kiya jata hai, kya fayade hai, kya nuksan hai और भी बहुत से सवालों के जवाब इस Article में आपको मिलेगा 

इसलिए इस article को बिल्कुल ध्यान से पढ़ें, इस post को start करने से पहले मैं आपको कुछ जरूरी बात बताना चाहता हूं कि जब तक आपका कोई जरूरी काम ना हो तब तक अपने android phone को root ना करें इसके पीछे का main reasion मै इस article मे बताऊंगा, तो चलिए दोस्तों इस article को start करते हैं


Android Phone Root Kaise Kare

अगर आप अपने phone को powerfull बनाना चाहते हैं तो आपको phone को root करना ही पड़ेगा क्योंकि जब आप अपने mobile को root कर देते हैं तो आपके mobile पर आपका full control हो जाता है और आप किसी भी application को अपने mbile में install कर सकते हैं

पहले से दी हुई appliction को जो आपके use में नहीं आती है उसे Uninstall भी कर सकते हैं मतलब आप अपने android phone को अपनी मर्जी से use कर सकते हैं उस पर आपका full control होता है root करने का सीधा मतलब यही होता है कि आप अपने phone में मनचाहे बदलाव कर सकते है


 phone को root होने के बाद आप अपने phone में वह सारे application डाल सकते हैं जो एक rooted phone में ही चलते हैं, यानी कि Android phone rooting के बहुत से फायदे हैं।


Android phone Root benefits

अगर आप अपने android phone को root करते हैं तो आपको बहुत सारे benefitsभी होते हैं जो इस प्रकार हैं -


Processor Speed and Battry Life

आपने बहुत बार देखा होगा कि जब हम एक new android phone को खरीदते हैं तो उसकी battry backup बहुत ही best होती है शुरुआत में, लेकिन जैसे जैसे दिन बीता जाता है उसकी battry backup भी खराब होने लगती है अगर आप अपने phone की battry backup बढ़ाना चाहते हैं तो आप अपने phone को root करके अपने battry backup बढ़ा सकते हैं


Mobile Phone Ki Speed Kaise Badaye

आपने देखा होगा कि आपके Phone में ऐसे बहुत से Apps Company की तरफ से दिए जाते हैं जो आपके Usefull नहीं होते हैं वह फालतू की आपके mobile में होते हैं जो mobile की speed को low कर देते हैं तो ऐसे आप अपने android phone root करते हैं तो आप इन सभी app को आसानी से Uninstall कर सकते हैं और अपने mobile phone Ki speed को बढ़ा सकते हैं


UI Optimization

अगर आप Android Phone का Use करते हैं तो आपको जरूर पता होगा कि android phone का UI Interface क्या है अगर आप Android Phone Root करते हैं तो आप अपने Android Phone के UI Interface को अपने हिसाब से Optimize कर सकते है।


Run Rooted Apps

 Play Store पर ऐसे बहुत से Apps उपलब्ध है जो हमारे Use full होती है लेकिन वह Application Android Phone को Support नहीं करती है क्योंकि क्योकि जो Mobile company होती है वह उस को ब्लॉक कर के रखती है और जब हम Phone Root कर देते हैं तो वह Application हमारे Phone को Support करता है application जब हमारे android phone में install होता है तो वह हमसे root permission मांगता है यह root permission इसलिए मांगता है क्योंकि यह app mobile company के विरुद्ध काम करते हैं।

Mobile Root Disadvantage

अगर आप अपने mobile को root करते हैं तो आपको बहुत सारे Nuksan भी होते हैं जो इस प्रकार हैं -

Phone Warranty

अगर आप अपने phone को root करते हैं तो आप अपने Mobile Phone की गारंटी / वारंटी को खो देंगे मतलब आपके mobile की गारंटी / वारंटी खत्म हो जाएगी चाहे आपके mobile की गारंटी / वारंटी 1 साल की हो फिर भी वह काम नहीं आएगी मैं आपको suggest करूंगा कि जब तक आपके phone का गारंटी / वारंटी खत्म नहीं हो जाती है तब तक आप अपने phone को root ना करें तो ज्यादा बेहतर होगा।


Your Device Dead

वैसे तो ज्यादातर बार देखा गया है कि mobile rooting के process के time mobile की dead हो जाती है फिर हम चाहे जितनी भी try कर ले वह android phone फिर कभी वापस open नहीं होती है तो फिर हमें उसे service center ले जाना पड़ता है इसलिए अगर आप अपने mobile की dead होने के chances को कम करना चाहते हैं तो आप mobile root process के time एक भी step को ना छोड़े पूरे step को सावधानी से  follow करें।


Update Not Available

जैसा कि आपको पता होगा कि android समय-समय पर अपने new version को launch करता रहता है लेकिन इस new version की अपडेट उस mobile पर available नहीं होता है जो अपने android phone को root कर चुके हैं इसलिए अगर आप भी अपने mobile में android के Letest update को पाना चाहते हैं तो अपने phone को root ना करें।


Android Phone ko Root Karne se pahle kya kare

  1. जब आप अपने android phone को root करें तो उससे पहले अपने phone की battry को 50% तक चार्ज कर ले क्योंकि अगर आपका mobile rooting process के time off हो जाता है तो  mobile की dead भी हो सकती है अगर आपके device की battry backup खराब है तो battery को full charge कर ले ।

  2. अपने android phone को root करने से पहले आप अपने phone की full backup बना ले।

  3. अगर आपने unknown source को on नहीं किया है तो उसे on कर ले, unknown sources को on करने के लिए setting >> security >> unknown source पर जा सकते हैं।

Android phone root with PC

Android phone root करने के बहुत से तरीके हैं जिनमें से मैं आपको एक तरीका बता रहा हूं इसलिए आप इसे ध्यान से पढ़ें और सभी step को follow करे तभी आप अपने phone को PC के द्वारा रूट कर पाएंगे।

  1. सबसे पहले आप KingoRoot की website पर जाकर KingoRoot software को अपने PC में install करें, install करने के बाद उसे open करे।

  2. अब आप अपने mobile को भी USB cable के जरिए PC से Connect करें।
    Android Phone Root Kaise Kare

  3. अब आप अपने android phone की setting में जाएं और developer option में जाकर USB Debugging को enable कर ले।

    Android Phone Root

  4. आपका android phone computer से connect होते ही आपके android phone का driver computer में install होने लगेगा। उसे install होने दे।

  5. जब आपका driver Install हो जाएगा तो आपको नीचे दिए गए इमेज की तरह एक window show होगा। अब आपको root botton पर click कर देना है और आपका phone root होना start हो जाएगा। root होने में थोड़ा time लग सकता है।



  6. जब आपका android rooting process पूरा हो जाएगा तो आपको successfull ka एक message show होगा।

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने android phone को root कर सकते हैं यह थी computer से android phone root करने का तरीका लेकिन अब मैं आपको बता रहा हूं without PC 


mobile phone root without PC

Mobile phone root kare without pc के लिए आपको नीचे दिए गए step को एक-एक करके follow करे। तब आप बहुत ही आसानी से without pc के अपने android phone को root कर सकेंगे।

  1. सबसे पहले KingoRoot की Website पर जाकर KingoRoot के apk file को download करना है और उसे अपने phone में install कर ले।

  2. अब आप अपने android phone की setting >> accessibility >> kingo optimization को enable कर ले और साथ ही साथ अपने phone के unknown source option को भी enable कर ले।

  3. अब आप अपने android phone में KingoRoot App को open करें, open करते ही आपको नीचे दिए गए Image की तरह एक windows दिखाई देगा अब आपको One Click Root के option पर click कर देना है

    Android Phone Root Kaise Kare

  4. One Click Root के option पर click करते ही आपका phone root होना start हो जाएगा इस process में आपका कुछ time लग सकता है आपको इंतजार करना है

  5. आपका android rooting processe पूरा हो जाएगा तो आपको Root Succeeded का एक message show होगा 

यह था mobile root kare without pc की पूरी प्रोसेस इस तरह से आप आसानी से अपने android phone को root कर सकते हैं।