Fecebook duniya ka sabse bada kabristan आज मै fecebook के एक ऐसे Reasarch के बारे में बताने वाले हैं जो आप को चौंकाने वाली बात है जी हां दोस्तों Fecebook ने अभी हाल ही में एक study किया है और कहा है कि आने वाले समय में Fecebook एक कब्रिस्तान बन जाएगा दोस्तों study में सामने आया है कि अगले 50 साल में Fecebook पर मृत users के accounts जिंदा users के accounts से ज्यादा होंगे यह study जर्नल big dala and society में किया गया है।

Fecebook duniya ka sabse bada kabristan
Fecebook दुनिया सबसे बड़ा कब्रिस्तान Study की मानें तो 2100 तक करीब डेढ़ सौ करोड़ Fecebook Users की मौत हो जाएगी और इस हिसाब से 2017 तक Fecebook पर जीवित users से ज्यादा मृत users के account होंगे वहीं स्टडी से जुड़े कार्ल रोमन ने कहा कि सामने आए आंकड़े एक बड़ा सवाल खड़ा करते हैं की मृतक के सारे डेटा पर किसका अधिकार हैये डाटा परिवार या यूजर्स के बेस्ट फ्रेंड को दिया जाएगा या फिर भविष्य के इतिहासकारों को दिया जाएगा जिससे वह बीते वक्त को समझ सके उन्होंने साफ कहा कि हमारे डिजिटल अवशेष से सोशल मीडिया पर मौजूद हर व्यक्ति पर असर डालेंगे क्योंकि साफ है कि हम सभी को 1 दिन मरना है और हमारा डाटा Social media पर छूट जाएगा।
यह भी पड़े-
- How to enable dark mode in Chrome browser for PC and Android
- Youtube video par traffic kaise badaye best Trick in hindi
Fecebook Reasarch
Fecebook Reasarch से पता चला की Fecebook की ग्रोथ रेट पर गौर करें तो नए users से जुड़ते रहने पर 2100 तक मृत यूज़र का आंकड़ा 500 करोड़ तक पहुंच सकता है कारण स्पष्ट है कि यह कोई अनुमान नहीं है बल्कि मौजूदा डाटा के आधार पर किया गया विश्लेषण है जो भविष्य में social media पर असर डालेगा।Fecebook केवल एक उदाहरण हैDead user की profile उसकी जिंदगी का बड़ा हिस्सा होगा और साफ है कि वे globle digital विरासत के तौर पर भी bad में देखे जा सकते हैं इस स्टडी के दौरान विश्लेषण ने दो स्थितियां समझे और यह जानना चाहते हैं कि भविष्य में यह डाटा ट्रेंड होंगे।
इस स्टडी में पहले तो यह माना गया कि 2018 के बाद कोई नया यूजर्स फेसबुक ज्वाइन नहीं कर रहा है ऐसे में सबसे ज्यादा मृत यूज़र जो इस सदी के अंत तक एशिया के होंगे जिनका हिसाब करीब 44% होगा। दूसरा तो यह माना गया कि यूज़र मौजूदा 13% की दर से फेसबुक से जुड़ते रहेंगे तो 2100 तक सबसे ज्यादा मृत यूज़र कैसे अफ्रीका से होंगे
तो दोस्तो आपको हमारी यह news Fecebook duniya ka sabse bada kabristan कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं अगर आप ऐसे ही आर्टिकल पढ़ना पसंद करते हैं तो आप हमे subscribe कर लीजिए ताकि हमारी लेटेस्ट आर्टिकल की अपडेट आपको मिलता रहे।
तो दोस्तो आपको हमारी यह news Fecebook duniya ka sabse bada kabristan कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं अगर आप ऐसे ही आर्टिकल पढ़ना पसंद करते हैं तो आप हमे subscribe कर लीजिए ताकि हमारी लेटेस्ट आर्टिकल की अपडेट आपको मिलता रहे।
2 Comments
Aapki article bahut hi achchi lagi
ReplyDeleteaiho dada ham to yesa soche nahi the hahahhahah
ReplyDeleteThanks fo commenting