Realme 5 और Realme 5 Pro को भारत मे लॉंच कर दिया गया है | realme कोंपनी ने इस फोन को नई दिल्ली एक इवेंट मे लॉंच किया था | यह फोन चार रियर कैमरा से लैस है | Ralme 5 Pro मे 48+8+2+2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और बात करे इसके प्रोसेसर की तो Qualcomm Snapdragon 712 AIE प्रोसेसर के साथ आया है | 

अब बात करे Ralme 5 की तो यह भी चार कैमरा से लैस है और इसका कैमरा 12+8+2+2 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है | इसकी कीमत 9,999 रुपए से शुरू होती है | यह अपने प्राइस सेगमेंट मे चार रियर कैमरा के साथ आने वाला पहला फोन होगा | इस दोनों फोन को सबसे पहले भारतीय मार्केट मे ही उतारा गया है


Realme 5 और Realme 5 Pro


👉OnePlus सितंबर में लॉन्च कर सकती है अपना 5G स्मार्टफोन  
 

रियलमी 5 प्रो की कीमत भारत मे


रियलमी 5 प्रो की कीमत भारत मे 13,999 रूपये से शुरू होगा | यह दाम 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट का है | इस फोन के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट का दाम 14,999 रुपए है | और इस फोन का अगला वैरिएंट 8 जीबी रैम /128 जीबी स्टोरेज के साथ होगा जिसे 16,999 मे बेचा जाएगा | रियलमी 5 प्रो की पहला सेल 4 सितंबर को होगा |

रियलमी 5 की कीमत भारत मे


अब बात करते है रियलमी 5 की तो इसकी कीमत 9,999 रुपए से शुरू होती है। इस दाम में आपको रियलमी 5 का 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज का वैरिएंट का फोन मिलेगा। और इसके 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट के फोन 10,999 रुपए है और इसका अगला फोन 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट होगा जिसका दम 11,999 होगा। रियलमी 5 की पहली सेल 27 अगस्त हो आयोजित होगा।

रियलमी के इस दोनों फोन को रियलमी के अन्य हैंड सेट की तरह फ्लिप्कार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर बेचा जाएगा। रियलमी 5 प्रो को क्रिस्टल ब्लू और ग्रीन में लाया गया है। और वही रियलमी 5 क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल रंग में लाया गया है।



मुख्य बातें:

  • रियलमी 5 प्रो की कीमत भारत मे 13,999 रुपए से शुरू है।
  • रियलमी 5 प्रो तीन वैरिएंट 4,6 और 8 जीबी में उपलब्ध है।
  • इसमें 48 मेगापिक्स का रियर कैमरा है। 

अब हम बात करे है इसके कैशबैक के बारे में तो अगर जिओ के सब्सक्राइबर इस रियलमी 5 प्रो के फोन को खरीदते है है उनको 7000 रू का फायदा होगा। और फोन ईएमआई पर मिलेगा ओ भी बिना ब्याज के। 

अगर पेटीएम यूजर अपने पेटीएम यूपीआई से पे करते है तो पेटीएम फर्स्ट का सब्सक्रिप्शन और 2000 रुपए कैशबैक के रू में मिलेगा। आपको बता दे की यह ऑफर दोनों फोन के साथ है लेकिन रियलमी 5 को ईएमआई पर लेने पर आपसे ब्याज भी लिए जाएंगे।

रियलमी 5 प्रो की डिटेल्स

इस फोन में डुअल सिम कार्ड है और इसका 6.3 इंच का फूल एचडी डिस्प्ले (1080*2340 पिक्सल्स) है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 3+की प्रोटेक्शन है इसमें प्रोसेसर के रूप में नए  722 चिप सेट का उपयोग किया गया है इसमें तीन वैरिएंट 4/64 जीबी, 6/128 जीबी और 8/128 जीबी के फोन उपलब्ध है।

अब बात करे इसके कैमरा की तो इसमें 48+8+2+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें ऑटो फेस डिटेक्शन और एफ/1.8 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस है। अब बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसके फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है । 

इसमें 4G Volte, वाईफाई 802.11 एसी,3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0, और जीपीएस/एजीपीएस है। यह 256 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है, 5000 mAh की बैटरी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक को सपोर्ट करती है। और इसका वजन 184 ग्राम का है यलमी 5 फिंगप्रिंट पीछे है।

रियलमी 5 की डिटेल्स


इस फोन में डुअल सिम कार्ड है और इसका 6.5 इंच का फूल एचडी डिस्प्ले (720*1600 पिक्सल्स) है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 3+की प्रोटेक्शन है इसमें प्रोसेसर के रूप में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 665 चिप सेट का उपयोग किया गया है इसमें दो वैरिएंट 3/32 जीबी, 4/64 जीबी और 8/128 जीबी के फोन उपलब्ध है।

अब बात करे इसके कैमरा की तो इसमें 12+8+2+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें ऑटो फेस डिटेक्शन और एफ/1.8 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस है। 

अब बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसके फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है । इसमें 4G Volte, वाईफाई 802.11 एसी,3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0, और जीपीएस/एजीपीएस है। यह 256 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है, 4035 mAh की बैटरी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक को सपोर्ट करती है। और इसका वजन 184 ग्राम का है यलमी 5 फिंगप्रिंट पीछे है।