चाइनीस हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस ने पुष्टि की है कि कंपनी एक दूसरे 5G फोन पर काम कर रही है । ये स्मार्टफोन oneplus 7T हो सकता है बता दे कि कंपनी ने हाल ही में OnePlus 7 सीरीज के तहत OnePlus 7T pro का 5G स्माटफोन लॉन्च कर चुकी है इसके मुताबिक कंपनी जल्द ही अपने t-series के स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रही है इसके साथ ही कंपनी अपना स्मार्ट टीवी भी लांच कर सकती है 

 
OnePlus
OnePlus



oneplus ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह एक 5G स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे इसी साल रिलीज किया जाएगा जो वनप्लस 7T हो सकता है वनप्लस के एक्सडीए डेवलपर्स ने बुधवार को फाइनेंसियल टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि यह डिवाइस वैश्विक 5G को सपोर्ट करेगा और उसका डिजाइन OnePlus 7T pro जैसा होगा हालांकि OnePlus 7T पूरी दुनिया के केवल चुनिंदा ऑपरेटर को सपोर्ट करता है लेकिन नया स्मार्टफोन सभी ऑपरेटर को सपोर्ट करेगा।

OnePlus सितंबर में लॉन्च कर सकती है अपना 5G स्मार्टफोन 

वनप्लस के अधिकारी पीट लाऊ ने कहा कि अगर आप 2020 में एक प्रीमियम फोन चाहते है तो वह 5G तकनीकी से लैस होना चाहिए। उनका मानना है कि 5G technology के साथ वह अगले साल बेहतर प्रदर्शन करेंगे क्योंकि 5G का जेनरेशन अब नजदीक आ रहा है और उन्होंने कहा कि हम इसमें ज्यादा से ज्यादा निवेश कर रहे है। खबरों की माने तो चाईनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी जल्द ही OnePlus 7T और OnePlus 7T pro smartphones को लॉन्च कर सकती है। 

👉Brave web Browser Review in Hindi || Brave web Browser क्या है

OnePlus इन दिनों अपने स्मार्ट टीवी पर काम कर रही है कंपनी ने बीते दिनों अपने अपकमिंग स्मार्ट टीवी का लोगो भी रिलीज कर दिया है बुधवार को रिलीज की गई वनप्लस की प्रेस स्टेटमेंट में बताया गया कि OnePlus TV के नाम से लांच होने वाली है डिवाइस यूजर सेंट्रिक इनोवेशन देगा। स्टेटमेंट में यह भी कहा गया कि OnePlus TV ब्रांड की नेवर सेटल माइंडसेट को आगे बढ़ायेगा। कंपनी ने इस टीवी के नाम के साथ इसका लोगो भी शेयर किया है

OnePlus TV से जुड़ी लिक स्टोरीज में दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपने स्मार्ट टीवी की रेंज को 25 सितंबर से 30 सितंबर के बीच कभी भी लॉन्च कर सकती है