दोस्तों आज मै आपको एक ऐसे बैड  न्यूज़ (YouTube new big update in hindi) नई देने वाला जिसे पढ़कर आपके होस उड़ जायेंगे जी हा आज मै YouTubeके बारे में बताने वाला हु की यूट्यूब ने हाल ही में एक ऐसे Update लाया है जिससे सबके होस उड़ गए है और आपके भी उड़ने वाले है दोस्तों हमें कल यानि 20 सितम्बर 2019 को एक ईमेल YouTube की तरफ से आया और यही न्यूज मै आपको देने वाला हु |


YOUTUBE BIG UPDATE

 
हाला की कई लोगो को ये पता भी हो गई होगी लेकिन फिर भी मैं ये आर्टिकल लिख रहा हु हमें उम्मीद है की आपको पसंद आये और जो इस न्यूज़ को नहीं जानते है वो इस आर्टिकल को पूरा पड़े पूरी जानकारी  इस आर्टिकल में मिल जाएगी

यह भी पड़े--

क्या है YouTube New Big Update


दोस्तों उसमे YouTube ने खुद लिखा है की YouTube पहले एक बच्चा था लेकिन अब वह समय के साथ बड़ा हो गया है और हमें अपने crite  एरिया को मजबूत करने की आवश्यकता है जिससे हमें आगे भविष्य हमें कोई दिक्कत न हो जिसमे आपको अब अपने youtube channels का verification batch मैं आपको खुद दूंगा  आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है बस आप अपने video upload करते रहे |

इसमें दोस्तों पहले क्या होता था की जिस भी channel का subscriber 1 लाख से ऊपर होता था तब वो अपने वेरिफिकेशन बैच के लिए अपील करते थे तब YouTube उसे verify करता था लेकिन दोस्तो यहां पर हैरानी वाली बात यह है कि अब youtube में subscriber का कोई मायने नहीं होगा क्योंकि मैं सिर्फ उसी channel को verification दूंगा 

जिस channel की पॉपुलैरिटी social media पर बहुत ही ज्यादा होगी और यूट्यूब पर भी बहुत ही अधिक search की जाती होंगे इसमें यूट्यूब को वेरिफिकेशन बैच के लिए अपील करने की कोई जरूरत नहीं होगी यूट्यूब आपको खुद डिटेक्ट करेगा और आपको वेरिफिकेशन बैच देगा इसमें आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है।लिए आपको वीडियो अपलोड करने हैं और अपने content को बनाना है

इसका YouTube Channel पर क्या प्रभाव पड़ेगा


YouTube के इस अपडेट से YouTube channel पर यह प्रभाव पड़ेगा कि जिस भी YouTube channel को verification batch मिल गया है और उनकी पॉपुलरिटी social media पर कम है और यूट्यूब पर सर्च कम किए जाते हैं तो ऐसे में यह होगा कि उनसे उनका वेरिफिकेशन बैच वापस ले लिया जाएगा मतलब उनसे एक तरह से छीन लिया जाएगा। दोस्तो इस अपडेट से सभी क्रिएटर का दिमाक खराब हो गया है। हमे लगता है कि अब YouTube करियर बनाना बहुत ही मुश्किल है। और पैसे भी कमाना।

क्या है music channels के लिए rule


दोस्तों यूट्यूब ने म्यूजिक चैनल्स के लिए एक अलग ही रूल बनाया है जिसमें बताया गया है कि जिस भी music channel को उनका वेरीफिकेशन बैच मिल गया है उनका वेरिफिकेशन बैच नहीं लिया जाएगा बल्कि वेरीफिकेशन बैच की ब्लू बुकमार्क की जगह उन्हें एक गोल्डन कलर का बुकमार्क दिया जाएगा । और जिन म्यूजिक  चैनल्स का सोशल मीडिया पर ज्यादा पॉपुलरिटी होगी उनको यूट्यूब वेरिफिकेशन बेच देगा वह भी ब्लू कलर के बुकमार्क के साथ ।

My Opinion


दोस्तो YouTube अब एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो गया है जिससे ओ अपने crite aria को और मजबूत करता जा रहा है और लोगों से उनके चैनल को छिनता जा रहा है ऐसे में दोस्तो अब हमे नहीं लगत की सभी क्रिएटर YouTube पर अपनी मंजिल को पा सकत है। इसलिए मै आपको suggest कर रहा हूं कि आप अपने किमती टाइम को यूट्यूब पर अब खराब मत करो आप अपने कीमती टाइम को किसी और जगह लगाए और आपने कैरियर को बनाए। क्योंकि YouTube पर कैरियर बनाना अब बहुत ही मुश्किल है।