दोस्तों आज जमाना बहुत Advance हो चुका है आज नई नई तकनीक आ रही है जिससे हम इंसानों का काम करने का तरीका बेहद ही आसान होते जा रहा है ऐसी ही एक तकनीक के बारे में आज मैं आपको बताने वाला हूं जिसका नाम है Google Lens जिसे हाल ही में Google द्वारा लांच किया गया है पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो Google Lens के बारे में नहीं जानते हैं और यह जानना चाहते हैं कि आखिर google lens क्या है और यह कैसे काम करता है तो नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं कि गूगल लेंस क्या है (What is Google Lens in Hindi)और यह कैसे काम करता है। 

google lens kya hai


आजकल आपने देखा होगा कि हर स्मार्ट फोन में Google Lens का एक फीचर आता है पर आप नहीं जानते होंगे कि Googe Lens क्या है और यह कैसे काम करता है।अगर आप भी गूगल लेंस के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए गूगल लेंस के बारे में आपके सारे डाउट्स इस आर्टिकल में क्लियर हो जाएंगे। आइए जानते हैं कि गूगल लेंस क्या है(What is Google Lens in Hindi) |


Google Lens क्या है? (What is Google Lens in Hindi)


 इसके जवाब में कहें तो गूगल लेंस google का एक ऐसा फीचर्स है जिसका यूज करके हम किसी भी इमेज में दिखाई देने वाले किसी भी ऑब्जेक्ट के बारे में जान सकते हैं आखिर वह क्या चीज है यह कई वेब पेज को भी ओपन करता है जिससे आप उसके बारे में बहुत ही अच्छी तरीके से जान सकते हैं इसको आप इस तरह से समझ सकते हैं

मान लीजिए आप एक ऐसी लंबी टूर पर जा रहे हैं और रास्ते में आपको कोई ऐसी चीज दिख जाती है जिसके बारे में आप नहीं जानते हैं आखिर वह क्या चीज है वह चीज आपके लिए बिल्कुल नई है और आप उस चीज के बारे में जानना चाहते हैं तो ऐसे परिस्थितियों में आप अपने जेब से अपने स्मार्टफोन को निकालिए और उस चीज की फोटो लीजिए 

जिसके बारे में आप अनजान है अब आप Google Lens को ओपन करिए और उस फोटो को स्कैन करिए जो फोटो आपने खींचा था तो आपके सामने कई परिणाम आएंगे जिसमें उस चीज के बारे में जानकारी हो सकता है।इस तरह से आप दुनिया के किसी भी चीज के बारे में जान सकते हैं।

Google Lens को 2017 में लॉन्च किया गया था यह सबसे पहले googel pixels मोबाइल में दिखने को मिला था जो कि गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। इसमें सफलता मिलने के बाद गूगल ने हर स्मार्टफोन में लॉन्च कर दिया। जिससे अब हर स्मार्टफोन यूजर्स को googe lens का लाभ मिलने लगा है।


इसे भी पढ़ें :-

                                

गूगल लेंस क्या क्या करता है 


 यह सवाल आजकल हर स्मार्टफोन यूजर्स के मन में आता होगा कि आखिर हम गूगल लेंस के द्वारा क्या-क्या कर सकते हैं और इससे हमें किस प्रकार सहायता मिलेगी तो आइए जानते हैं विस्तार से-


Smart selection of Text: 

 अगर आप किसी ऐसी फोटो पर Google Lens का प्रयोग कर रहे हैं जिसमें किसी टेक्स्ट का लिखावट है तो आप उस इमेज में लिखे गए टेक्स्ट को आप ओरिजिनल टेक्स्ट में रूपांतरित कर सकते हैं और उस टेक्स्ट को सेलेक्ट करके कॉपी कर सकते हैं और किसी अन्य जगह पर उसे पेस्ट कर सकते हैं

Smart text search:

   जब आप किसी फोटो में लिखे लिखावट को ओरिजिनल टैक्स में रूपांतरित करते हैं तो अब आप गूगल असिस्टेंट की मदद से आप इंटरनेट पर उसे सर्च कर सकते हैं और उसके बारे में कई सारे वेब रिजल्ट देख सकते हैं

Search near you:

   गूगल लेंस के द्वारा आप अपने आसपास के किसी भी वस्तु के बारे में आसानी से जान सकते हैं जिससे आप अनजान है उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आप किसी बगीचे में जा रहे हैं और आपकी नजर किसी ऐसे फूल पर पड़ती है जिसके बारे में आप अनजान हैं आपको न ही उस फूल का नाम पता है और ना ही उनके बारे में आप जानते हैं ऐसी स्थिति में आप Google Lens की सहायता ले सकते हैं और उस फूल का नाम और उसके बारे में कई सारी जानकारी ले सकते हैं

Google Lens किस किस डिवाइस को सपोर्ट करता है


 Google Lens की एक android app भी है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप गूगल लेंस को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको इस तरह की नोटिफिकेशन दिखाई दे सकती है '’your device is not compatible with this version’'

तो मैं आपको बता दूं कि Google Lens सभी स्मार्टफोन को सपोर्ट नहीं करता हैं। गूगल लेंस सिर्फ उसी स्मार्टफोन डिवाइस को सपोर्ट करता है जिसकी Android marshmallow या उससे ऊपर की अपडेट होती है

Google Lens का यूज कैसे करे


 अभी तक आपने जाना कि Google Lens क्या होता है और इससे हम किस किस काम को कर सकते हैं और अब मैं आपको बताने वाला हूं कि गूगल लेंस का यूज़ Android और iPhone या iPad में कैसे करते हैं क्योंकि इन तीनों का OS (Oprating System) अलग अलग होता है इसलिए इन तीनों डिवाइस में Google Lens का यूज करने का तरीका भी अलग अलग है तो आइए जानते हैं विस्तार से की गूगल लेंस का उपयोग कैसे किया जाता है
 

Google Lens का उपयोग Android Devise में कैसे करें 


अगर आप एंड्राइड डिवाइस का यूज़ करते हैं तो आप गूगल लेंस का 3 तरीकों से अपने स्मार्टफोन में यूज कर सकते हैं जो निम्नानुसार है

Google photos द्वारा: 

  1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल फोटो एप्लीकेशन को ओपन करना होगा।

  2. गूगल फोटो एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आप उस फोटो को सेलेक्ट करें जिस फोटो पर आप गूगल लेंस का उपयोग करना चाहते हैं

  3.  फोटो का चयन चयन करने के बाद आपको नीचे एक गूगल लेंस का एक आइकन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

  4. अब आपको उस फोटो को स्कैन करना है और अब आपको उससे रिलेटेड वेब रिजल्ट मिल जायेगा।

  5. तो इस तरह आप गूगल फोटो के द्वारा गूगल लेंस का उपयोग कर सकते है Note: अगर आपके google photo application में google lens का आइकन ना देखे तो गूगल लेंस को एक बार update जरूर कर ले।

Google Assistant द्वारा: 

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे।

  2. search बार में टाइप करे google assittant और इसको इंस्टाल करे।

  3. अब गूगल अस्सिटेंट को ओपन करे।

  4. open करते ही आपको नीचे एक बॉक्स दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

  5. click का करते ही आपको गूगल लेंस का एक आइकन देखेगा उस पर क्लिक करना है।

  6.  क्लिक करते ही आपके सामने कैमरा ओपन हो जाएगा अब आपको नीचे सर्च के आइकन पर क्लिक करना है

  7.  इतना करने के बाद आपको उस जगह पर क्लिक करना है जिसकी आपको इंफॉर्मेशन चाहिए।

इतना करते ही आपके सामने उसका रिजल्ट दिखाई देने लगेगा। आप इससे गैलरी द्वारा फोटो का चयन कर सकते हो। टेक्स्ट को कॉपी कर सकते है

 Google apps द्वारा: 

गूगल के कुछ ऐसे प्रोडक्ट और एप्लीकेशन है जिसमें गूगल लेंस का फीचर्स दिया गया है आप इसे भी यूज कर सकते हैं जैसे कि pixels app इसके द्वारा भी हम गूगल लेंस का उपयोग कर सकते हैं इसका उपयोग ऊपर बताए गए नियमों के अनुसार होगा।

Google Lens को iPhone और iPad में कैसे इस्तेमाल करे 


आई-पैड और आईफोन में आप गूगल लेंस का उपयोग गूगल फोटो एप्लीकेशन और गूगल एप्स द्वारा आसानी से कर सकते हैं लेकिन आप अपने स्मार्टफोन कैमरा और गूगल असिस्टेंट द्वारा गूगल लेंस का उपयोग नहीं कर सकते हैं।

जिस प्रकार आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल फोटो और गूगल एप्स का इस्तेमाल करके गूगल लेंस का उपयोग करते हैं ठीक उसी प्रकार आप एंड आईफोन और आईपैड में भी गूगल फोटो और गूगल एप्स का उपयोग करके गूगल लेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं