हेलो दोस्तों आपको कुछ ब्लॉगिंग से रिलेटेड क्वेश्चन के बारे में बताएंगे जैसे कि blog kya hai, blogging kya hai, blogger kise kahte hai, blogging kaise ki jati hai, kya blogging par puri life bita sakte hai इत्यादि यही सब सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल नहीं मिलेंगे अगर आप भी इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हुए हैं।
Blogging आज world का सबसे नंबर वन बिजनेसमैन चुका है इसमें लाखों करोड़ों लोग हर दिन blogging की शुरुआत करते हैं और अपने करियर की शुरुआत करते हैं इसमें बहुत से लोग फेल हो जाते हैं और बहुत से लोग अपने करियर को अंजाम दे देते हैं जिस तरह ब्लॉगिंग का बिजनेस बड़ता जा रहा है उसी तरह ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का वह भी बढ़ता जा रहा है आज ब्लॉगिंग में बहुत ही ज्यादा कंपटीशन है इसमें जो लोग रात दिन एक कर देते हैं उन्हें ब्लॉगिंग में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है
पैसे तो कोई भी कमा लेगा
हो सके तो तुम थोड़ा सुकून कमा लेना।
-- LoveHacker✍️
ब्लॉगिंग से पैसे कमाना बहुत ही आसान है इसमें सिर्फ आपको एक
वेबसाइट बनानी है और अपने वेबसाइट पर कंटेन डालना है जिससे आपकी वेबसाइट पर
विजिट बहुत अधिक मात्रा में आए जब आप की वेबसाइट पर विजिटर अत्यधिक मात्रा में
आने लगे तब आप अपनी वेबसाइट पर एडवर्टाइजमेंट करके बहुत अधिक मात्रा में पैसे
कमा सकते हैं कई ब्लॉगर हर महीने लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं हालांकि
आपको शुरुआत में बहुत ही मेहनत करनी पड़ेगी।
ब्लॉग क्या है?(blog kya hai)
जब हम अपने ज्ञान, विचार और अनुभव को एक नियमित रूप से एक वेबसाइट के रूप
में दुनिया के सामने शेयर करते हैं तो उसे ही ब्लॉग कहा जाता है
आप अपने ज्ञान और अनुभव के हिसाब से स्वतंत्र रूप से ब्लॉग लिख सकते हैं आप
ब्लॉग किसी भी क्षेत्र में लिख सकते है आपके टैलेंट पर निर्भर करता है इसे
लिखने की कोई उम्र लिमिट नहीं है
मान लीजिए आपका टैलेंट वेब डिजाइनिंग में है तो आप वेब डिजाइनिंग के क्षेत्र
में ब्लॉक लिख सकते हैं अगर आपका टैलेंट कुकिंग में है तो आप कुकिंग में अपना
ब्लॉग लिख सकते हैं अगर आपका टैलेंट ब्यूटीशियन में है तो आप ब्यूटीशियन किस
क्षेत्र में अपना ब्लॉग लिख सकते हैंमेरे कहने का मतलब है कि आपका टैलेंट जिस
भी क्षेत्र में है उस क्षेत्र में अपना ब्लॉग लिखिए।
Blog is called sharing your knowledge, thoughts and experience in front of the world.
ब्लॉगिंग क्या है?(blogging kya hai)
अगर आप ब्लॉग क्या है (blog kya hai) बहुत अच्छी तरीके से समझ समझ गए है
तो आप ब्लॉगिंग क्या है (blogging Kya hai) इसे भी बहुत ही आसानी
से समझ जाएंगे मेरे कहने का मतलब यह है कि
ब्लॉग को मेंटेन रखना ही ब्लॉगिंग कहलाता है।
ब्लॉगिंग एक ऐसा बिजनेस है जहां पर आप अपने टैलेंट को दुनिया के सामने दिखा
सकते हैं अगर आपके अंदर लिखने का टैलेंट है पढ़ाने का टैलेंट है तो आप अपने
टैलेंट को दुनिया के सामने रख सकते हैं दिखा सकते हैं अगर आप चाहते हैं कि मैं
अपने टैलेंट से कुछ पैसे भी कमा सकूं तो इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं जी हां
यह कैसे संभव है मैंने नीचे बताया हुआ है
ब्लॉगर किसे कहते है ( blogger kise kahte hai)
आपने जाना कि
ब्लॉग किया है (blog kya hai) , ब्लॉगिंग क्या है (blogging kya hai)
लेकिन आपके मन में एक सवाल और भी खटक रही होगी कि
ब्लॉगर किसे कहते हैं (blogger kise kahte hai) तो दोस्तों मैं आपको बता
दूं जो व्यक्ति ब्लॉग का ओनर होता है उसे ही ब्लॉगर कहते हैं
मान लीजिए मेरा एक वेबसाइट या ब्लॉग है जिसका नाम है
LoveHacher और मैं इस ब्लॉग पर डेली अपने कंटेंट को लिखता हूं
तो मैं इस blog का ओनर हूं तो आप मुझे कह सकते हैं कि मैं एक ब्लॉगर हूं
जब कोई व्यक्ति कई ब्लॉग को ऑपरेट करता है तो उसे ब्लॉगर कहा जाता है
My Opinion
मैंने जब इंटरनेट की दुनिया में कदम रखा तो मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने में
ब्लॉगिंग ही सबसे बेस्ट लगा क्योंकि यहां पर आपको सिर्फ एक बार कंटेंट डालना है
फिर आपको वह कंटेंट पूरी लाइफ भर पैसे देती रहेगी अगर आप एक सफल ब्लॉगर बन जाते
हैं तो आपके सामने पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं जैसे कि
बड़ी-बड़ी कंपनियां आपसे संपर्क करेंगे और अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए
कहेंगे । और आप उस काम के लिए उस कंपनी से मोटी मोटी रकम लेंगे ऐसे ही कई
रास्ते हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं अगर आप एक सफल ब्लॉगर बन जाते हैं तो
मैंने जब ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता
था बस मुझे इतना पता था कि ब्लॉक पर AdSense के ads लगाकर
पैसे कमाए जा सकते हैं जाते हैं
लेकिन धीरे-धीरे वाकिंग में पुराना होता गया और मुझे इसके बारे में बहुत कुछ
पता चलता गया और आज मुझे ऐसा लगता है कि
ब्लॉगिंग को गहरा समुंदर कहना गलत नहीं होगा और मुझे यह भी लगता
है कि हम अपनी पूरी लाइफ ब्लॉक में बीता सकते हैं
ब्लॉगिंग कैसे की जाती हैं?(blogging kaise ki jati hai)
आपने जाना कि ब्लॉगिंग क्या है (blogging Kya hai) अब आप सोच रहे होंगे कि ब्लॉगिंग कैसे की जाती है (blogging kaise ki jati hai) तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि कि ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास कुछ निम्न चीजे होनी जरूरी है
- आपके पास एक लैपटॉप या एंड्राइड फोन होना चाहिए।
- आपके पास एक बढ़िया सा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- आप की लिखने की स्पीड काफी तेज होनी चाहिए।
- और आपके अंदर लिखने का गुण होना चाहिए।
-
आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए।
ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट होना चाहिए जिसपे आप अपने कंटेंट को लिख सके। आप वेबसाइट ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर बना सकते है अगर आपको वेबसाइट नहीं बनाने आती है तो आप इस आर्टिकल को पर सकते है। मैंने 10 ऐसे वेबसाइट का नाम बताए है जिसपे आप अपने वेबसाइट को बना सकते हैं
- blogger.com
- wix.com
- WordPress.com
- canva.com
- site123.com
- weebly.com
- sitepoint.com
- drupal.org
- mackplus.com
-
zoomla.com
-
आपके पास एक डोमेन होना चाहिए।
जी हां आपके पास एक domain name होना चहिए। domain name छोटा और रीडेबल होना चाहिए जिससे किसी को आसानी से याद हो जाए। डोमेन खरीदते समय ध्यान दीजिएगा की आपका डोमेन आपके ब्लॉग के नाम से मैच करता है और उसका एक्सटेंशन .in, .com और .org होना चाहिए मैं आपसे सजेशन है कि आप डोमेन नेम गोडैडी से ही खरीदें क्योंकि गुड आईडी एक भरोसेमंद कंपनी है दुनिया के लगभग 90 परसेंट Domain name GoDaddy से ही खरीदे जाते हैं।मैं भी अपना डोमेन नेम गोडैडी से ही खरीदता हूं
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाया जा सकता है?
आपने जाना कि ब्लॉगिंग क्या है (blogging kya hai) और
ब्लॉगिं कैसे की जाती है। (blogging kaise ki jati hai) लेकिन अब आप सोच
रहे होंगे कि आखिर
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाया जा सकता है (blogging se paise kaise kamaya ja
sakta hai) तो दोस्तो मैं आपको बता दू की अगर आप एक सफल ब्लॉगर बन जाते है तो आपके सामने
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के कई सारे रास्ते सामने आ जाते है लेकिन मै आपको
यह पर आपको तीन सबसे बेस्ट तरीका बताने वाला हूं।
-
Advertising
Google AdSense का ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट और आसान तरीका है जिससे आप अपने ब्लॉग पर ads लगाकर पैसे कमा कर सकते हैं दुनिया की लगभग 80% वेबसाइट Google Adsense से ही पैस कमाते है इसके लिए आप की वेबसाइट पर कम से कम 15 आर्टिकल पब्लिश होनी चाहिए
और आपकी वेबसाइट पर कम से कम 500 डेली ट्रैफिक आना चाहिए तभी आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने वेबसाइट पर ऐड लगाकर पैसे कमा सकते है। गूगल ऐडसेंस की कई सारी Term and Condition है जिसे आप फॉलो करके गूगल ऐडसेंस का अप्रूव ले सकते हैं मैंने नीचे 10 ऐसे वेबसाइट का नाम बताया है जो एडवरटाइजिंग करते हैं।
- AdSense.com
- admob.com
- adspy.com
- wideads.com
- bannerflow.com
- doubleclick.com
- jellopads.com
- cnad.com
- adro.co
-
trafficshop.com
-
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing के द्वारा भी आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं( blogging se paise kaise kama sskte hai) दुनिया के 50 परसेंट वेबसाइट ऐसे हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा मोटी से मोटी कमाई करते हैं जी हां ये सच है। शेयर मार्केटिंग करने के लिए आपकी वेबसाइट पर अधिक मात्रा में ट्रैफिक आना बहुत ही जरूरी है तभी आप Affiliate Marketing में सफलता हासिल कर सकते हैं
अगर आप भी Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो तो आपके पास है एफिलिएट मार्केटिंग का एक अकाउंट होना चाहिए। इस समय ढेर सारी ई-कॉमर्स कंपनी है जो एफिलिएट मार्केटिंग का मौका देती है जैसे Flipcart, Amazon, Meesho Seller's और eBay जैसी कई सारी कंपनी है जो एप्लीकेट मार्केटिंग का ऑफर देती है
अगर आप फिर एफिलिएटमार्केटिंग करना चाहते हैं मैंने नीचे 15 ऐसे वेबसाइट का name दिया हूं जो मार्केटिंग का ऑफर देती है
- Amazon.com
- Flipcart.com
- eBay.com
- Shareasale.com
- clickbank.com
- lomadee.com
- mavq.net
- admitad.com
- webgains.com
- cpabuild.com
- refersion.com
- affiliaxe.com
- clickbooth.com
- partnerize.com
-
affiliates.one
-
Direct Advertisment
Direct Advertisment भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है इससे भी आप बहुत ही अच्छे खासे रकम कमा सकते हैं दुनिया की 70% वेबसाइट ऐसे हैं जो Direct Advertisment करते हैं। इसमें होता क्या है कि जब भी आपकी वेबसाइट पर अत्यधिक मात्रा में ट्रैफिक आने लगते हैं तो बड़ी-बड़ी कंपनी आपसे संपर्क करते हैं और अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए आपको पैसे देते है जिससे आप उनके प्रोडक्ट को प्रचार अपनी वेबसाइट पर ऐड के द्वारा करते हैं
जैसे कि मान लीजिए आपके पास एक वेबसाइट है जो टेक्नोलॉजी से रिलेटेड है और आपकी वेबसाइट पर लाखो ट्रैफिक डेली आते हैं तो ऐसे में जब भी कोई बड़ी कंपनी आपकी वेबसाइट को देखेगी जो टेक्नोलॉजी से रिलेटेड प्रोडक्ट्स को बनाती है तो आपसे संपर्क करेंगे और आपको कहेंगे कि आप मेरे प्रोडक्ट का प्रचार अपने वेबसाइट पर कर दीजिए और आप मुझसे इतने पैसे ले लीजिए अगर आपको यह पसंद आता है तो आप उनके प्रोडक्ट का प्रचार करेंगे और आप उनसे पैसे लेंगे यही पूरी प्रोसेस है डायरेक्ट एडवर्टाइजमेंट का।
क्या ब्लॉगिंग पर पूरा लाइफ निर्भर रह सकते हैं?
अब आप जाने गए होंगे कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं (vlogging se paise kamaye ja sakte hai )लेकिन आप सोच रहे होंगे कि क्या ब्लॉगिंग पूरा लाइफ निर्भर रह सकते हैं (kya blogging par pura life nirbhar kar sakte hai) तुम मेरे हो के हिसाब से ब्लॉगिंग कभी भी बंद होने वाला नहीं है इसमें आप सीखते ही जाएंगे और पैसे कमाते ही जाएंगे । ब्लॉगिंग भविष्य में कभी बंद होने वाला ही नहीं है
लेकिन यूट्यूब बंद हो सकता है हाल ही में अपने देखा होगा कि
यूट्यूब ने ऐसे ऐसे क्राइटेरिया बना दिए हैं जो क्रिएटर को पैसे कमाने में बहुत
ही कठिनाई पड़ रही है आज भी कई ऐसे यूट्यूब पर से जो यूट्यूब की दुनिया
को छोड़कर ब्लॉगिंग की दुनिया में अपनी करियर बनाना स्टार्ट कर दिए हैं।
तो ऐसे में मेरा आपसे सजेशन है कि
आप यूट्यूब में अपना समय वेस्ट ना करें जिससे आपको आने वाले
भविष्य में पछताना पड़े। अपना समय ब्लॉगिंग में वेस्ट करे। ब्लॉगिंग यूट्यूब से
भी बेस्ट तरीका है पैसे कमाने का और ब्लॉगिंग भविष्य में कभी बंद नहीं हो सकता है
क्योंकि ऐसा कोई चांस ही नहीं है यह गूगल खुद मानता है
Note: I am not against youtube, just I am telling you my mind.
हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर आपके सवालों
ब्लॉग क्या है? (blog kya hai) ब्लॉगिंग किया है ? (blogging kya hai)
ब्लॉगर किसे कहते है (blogger kise kahte hai) ब्लॉगिंग कैसे की जाती
है ? (blogging kaise ki jati hai) क्या ब्लॉगिंग पर पूरी लाइफ निर्भर रह
सकते हैं ? (kya blogging par puri life bita sakte hai) इत्यादि का जवाब मिल गया होगा।
13 Comments
thank u sir
ReplyDeleteThank you so much sir ji
ReplyDeleteThank you so much sir ji Blogger blog ki basic setting kaise kare
ReplyDeleteसर मेरा ब्लॉग आप देखकर बताइए क्या करनी है
ReplyDeleteblog kya hai? Nice details. Apne kaafi achi tarha se samjhaya. Dhanyawaad blog kya hai? ye pata chal gaya ye post mast hai.
ReplyDeleteNiceinformation
ReplyDeleteThank you for this awesome article..
ReplyDeleteI am new blogger and is post me mujhe saari jaankari mil gayi bina jyada jagah search kiye kyuki iss post me aapne bahut hi acche se basic se lekar medium tak ki jaankari ko share kiya hai....
thanks ji
DeleteThis contains all about the blogging and affiliate marketing thanks for sharing this with me.
ReplyDeleteAfter that everyone has a great time to start blogging.
How to get instant traffic on your new blog.
I have mentioned every thing for beginners please visit this site learn more.https://sceducation.online/how-to-get-traffic-on-your-blog/
nice article 🙂 to
ReplyDeleteVery nice article
ReplyDeleteSuper bro nice article
ReplyDeletevery nice information
ReplyDeleteThanks fo commenting